कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 16वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम में आए विशिष्ठ अतिथियों को शॉल, टाेपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छोटे बच्चों ने वेलकम सांग पर डांस कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटी नृत्य को भी खूब सराहा गया। उसके बाद छात्रों के पंजाबी भंगडे, छात्रों द्वारा स्कूल लाईफ पर अधारित एक प्ले का मंचन भी किया गया। छात्राओं के पंजाबी गिद्दे ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अध्यापिका अनुराधा वत्स गौड़ ने हुनर हर किसी को नहीं आता कविता कही। कार्यक्रम के अंत में अध्यापिकाओं ने हिंदी फिल्मी गानों नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा ने सभी को स्कूल फाउंडर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि थोड़े ही समय में स्कूल ने देश भर में अपना नाम बनाया है और उसके लिए उन्होंने स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर के प्रयासों को सराहा। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा व अन्य मेहमानों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।
इस दौरान स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य वीरेंद्र सहगल, एडवोकेट सीके शर्मा, डॉ. राजिंद्र कुमार सिंगला, स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, बरसर प्रेम ठाकुर, तीर्थराम ठाकुर, डॉ. मान सिंह व राहुल पांटा आदि अनेकों गणमान्य मौजूद रहे ।