कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री रवीन्द्र शरण सक्सेना अध्यक्ष भारत विकास परिषद्, हिमाचल प्रदेश (पूर्व)ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा परेड परस्तुत की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई तथा इसके बाद समूह-गान, संगीत-वृन्द, जूनियर-डांस, गुजराती डांस, हिंदी देशभक्ति नाटक, पहाड़ी नाटी, वेस्टन डांस और भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हिंदी देशभक्ति नाटक में मंगल पांडे के किरदार ने सभी दर्शकों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया और उनकी आँखों को नम कर दिया।मुख्यातिथि ने अपने भाषण में विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ठाकुर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद करके कार्यक्रम का समापन किया।