कश्मीर में चुनाव के बीच मोदी सरकार ने लद्दाख में क्यों बनाए 5 नए जिले? समझिए

Spread the love

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोदी सरकार ने 5 नए जिले बनाने की घोषणा की है. यह फैसला लद्दाख में हो रहे विरोध प्रदर्शन और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच लिया गया है. लद्दाख में नए जिले बनाने की घोषणा खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है.शाह के मुताबिक लद्दाख में 5 नए जिले जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग बनाए जाएंगे. 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग होकर गठित लद्दाख में पहले से ही कारगिल और लेह जिले आते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा क्यों की गई है?