कला अध्यापक के 22 पद बैच के आधार पर भरें जाएगें -उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा

Spread the love

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कला अध्यापक के बैच वाइज 22 रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग 15 से 18 दिसंबर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा के कार्यालय में निर्धारित की गई है। 

जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 06 पद 2004, ईडब्ल्यूएस के 3 पद 2005,अनारक्षित (डब्ल्यू एफ एफ )का 01 पद 2016,अनुसूचित जाति के 05 पद 2004, अनुसूचित जनजाति का 01 पद 2004, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद 2006,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल का 01 पद 2007 तथा एससी/ डब्लू ई एक्स एस एम का 01 पद 2009  तक निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करते हुए बताया कि 15 दिसंबर को जिला चंबा के अभ्यर्थी,16 दिसंबर को जिला कांगड़ा,हमीरपुर,सोलन के अभ्यर्थी, 17 दिसंबर को जिला शिमला,उना,बिलासपुर,कुल्लू के अभ्यर्थी और 18 दिसंबर को जिला मंडी,सिरमौर,किन्नौर और लाहौल-स्पीति के अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। योग्य अभ्यर्थी जो उपरोक्त पद बारे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों,निर्धारित बैच अनुसार योग्यता पूर्ण करते हैं और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है वे निर्धारित दिनांक को अपने समस्त दस्तावेज सहित काउंसलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की प्रतिलिपि और अभ्यार्थी के लिए बायोडाटा फॉर्म इस कार्यालय की वेबसाइट www.ddeechamba.co.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी बताया कि जो योग्य अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक को काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे उनकी दावेदारी बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी और समस्त अभ्यर्थी काउंसलिंग के दौरान कोविड-19 बारे सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूर्णयता पालन करना सुनिश्चित करेंगे।