कर्नाटक के तुमकुर जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां पवगाडा जिले में शनिवार को एक यात्रियों से भरी हुई बस पलट गई। इस हादसे मे 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ छात्र भी शामिल है। हादसे की पुष्टि तुमकुर पुलिस ने की है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस मे करीब 60 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस और चिकित्सा टीमे पहुंच चुकी है। इस हादसे मे मरने वालो की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल हादसे के कारणो का पता नहीं चल पाया है।