औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में स्थित हिम वैली फूड्स उद्योग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुरकुरे व चिप्स बनाने वाले इस उद्योग के व्यायलर सेक्शन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते उद्योग से धुएं के गुब्बार उडऩे लगे। हालांकि समय रहते उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र अंब के फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है। जीतपुर बेहड़ी में अभी हाल ही में हिम वैली फूड्स उद्योग की स्थापना हुई थी। उद्योग में 20 कर्मचारी कार्यरत हैं। व्यायलर सेक्शन के थर्मिक फ्लयूड का रिसाव कैसे हुआ इसका भी अभी पता नहीं चल पाया है। उद्योग के मालिक प्रेम चौधरी ने बताया कि वह अभी दिल्ली में हैं लेकिन उद्योग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि उद्योग को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।