ओल्ड बस स्टैंड मे कूड़े में लगी आग,बस और 3-4 टैक्सियों को पहुंचा नुकसान

Spread the love

 शुक्रवार को सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच में शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर कूड़े में अचानक आग लग गई जिस कारण वहां पर पार्क की गई करीब तीन से चार टैक्सियों और एक बस को खासा नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कूड़े में आग लगने की वजह से तीन से चार टैक्सियां क्षतिग्रस्त हुई है। जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है वही वहां पर एक निजी बस भी मौजूद थी इसके टायर में आग लगने के कारण उसे नुकसान हुआ है। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय आर्मी के जवानों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाई। यदि आग भड़क जाती तो यहां पर बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था टैक्सी चालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बड़ी लापरवाही यहां पर देखने को मिली है इसके बारे में उन्होंने शिकायत दी है।