ऑस्ट्रेलिया में सोलन के चार लोगो की डूबने से मौत हो गई है। मरने वाले लोग एक ही परिवार से संबंधित हैं। जिसमें बीस साल के भाई-बहन हिमाचल के
सोलन के हैं। जबकि उनके साथ दो अन्य मासी और मासी की बेटी पंजाब से संबंध रखते हैं, जिनकी हादसे में मौत हो गई है। जबकि मासड जीवित बताया जा रहा है, जिसकी
हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले युवक युवती के पिता सोलन में निजी व्यवसाय करते हैं। मरने वालों दोनों भाई वहन में भाई कुछ अरसे से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था, और
बहन वहां पढ़ने के लिए गई थी। उधर, हादसे की जानकारी भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर साझा की है। एक पोस्ट में लिखा ऑस्ट्रेलिया में दिल तोड़ने वाली त्रासदीहुई है।
विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। उच्चायोग पीड़ित परिजनों के संपर्क में है और सभी
जरूरी मदद की जा रही है। घटना 24 जनवरी की है। लोकल मीडिया के अनुसार म करीब साढ़े तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली। सूचना पर एक
बचाव टीम मौके पर पहुंची तो तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाल लिया गया था। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई,
लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया।