पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा में अखिल भारतीय आईपीएससी साहित्यिक उत्सव 2022 का आयोजन किया गया। देशभर से कुल 13 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया । पाइनग्रोव स्कूल के 10 विद्यार्थी भी अपने साहित्यिक कौशलों को प्रस्तुत करने गए ।लिटरेरी फैस्ट 2022 प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी थे, सभी अपने-अपने विद्यालयों के भाषा पारंगत विद्यार्थी थे।
सभी के सभी भावी भाषाविद, साहित्यिक मुकाबले में जूझते हुए अपनी विद्वता का लोहा मनवाने में जुटे। हमारे लिए हर्ष का विषय है कि देशभर से आए इन प्रतिभागियों को मात देते हुए पाइनग्रोव स्कूल नें द्वीभाषीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजय हासिल की।
पाइनग्रोव स्कूल की कक्षा 12वीं, विज्ञान संकाय की हरसिमरन कौर को हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब दिया गया जबकि हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल के एकेश राव उपविजेता रहे । पाइनग्रोव स्कूल नें इन दोनों विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।