एनएच 505 पर लोसर और काजा को जोड़ने वाला पुल आज सुबह 11:00 बजे के आसपास ढह गया। साथ में पुल से गुजर रहा एक डंपर भी गिर गया। यातायात को अब चिचोंग गांव से होकर भेजा जा रहा है। वहीं, लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि स्पीति के चिचोंग पुल ढहने की सूचना मिली। तत्काल BRO के ओसी से बात हो चुकी है और मौके पर 2 ओएसी रवाना हो चुके हैं। डंपर में मौजूद व्यक्ति सुरक्षित है और यह हादसा अधिक लोड के कारण हुआ बता रहे हैं। फिलहाल के लिए ट्रैफिक को कियामो पुल के द्वारा डायवर्ट किया गया है और बीआरओ जल्द ही कल्वर्ट बनाने का कार्य आरंभ करेगी, ताकि स्थानीय लोगों को समस्या न रहे।