एनएच से लुढ़ककर रावी किनारे गिरा व्यक्ति, सुरक्षित किया रेस्क्यू

Spread the love

 चम्बा शहर के नए बस अड्डे के समीप एक व्यक्ति अचानक एनएच से लुढ़क कर रावी नदी किनारे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के सहयोग से व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति बस अड्डे के पास से गुजर रहा था कि अचानक असंतुलित होकर नीचे रावी नदी किनारे जा गिरा। उसे नीचे गिरता देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। एंबुलेंस के माध्यम से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि नदी किनारे गिरे व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घायल व्यक्ति उपचाराधीन है।