राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पावटा शिलाई गुमा का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है सड़क का कार्य चार भागों में बांटा गया है,तो वही एक नंबर और दो नंबर पर काम कर रही कंपनियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, दरअसल काम कर रही मशीनों की वजह से एक निजी बस को टक्कर लगी जिसमें 4 लोग घायल हुए तो वही नंबर दो कंपनी की वजह से भी एक पिकअप पलट गई जिससे सड़क दोनों तरफ बंद रही
जानकारी मुताबिक मामला पांवटा से मशु चियोग जा रही निजी बस में सिरमौरी ताल के समीप बड़ी एलएनटी मशीन ने टक्कर मार दी जिसमें तीन से चार लोग जख्मी हो गए और तुरंत घायल लोगों को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था,
वही दूसरा मामल बड़वास के समीप का है जहां पर एक यूटिलिटी पलट गई और लगभग 2 घंटे तक नेशनल हाईवे सड़क बन रही ,लोगों ने बताया कि कंपनियां पैसों की लालच में कार्य सही नहीं कर रही है, ना तो कोई सुरक्षा का प्रबंध रखा गया है, ऐसे में पहले भी कई बड़े एक्सीडेंट हो चुके हैं, ओर लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, उसके बावजूद भी प्रशासन कंपनियों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है,
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि लोगों की जान को बचाने के लिए कंपनियों पर नकेल कसी जाए अन्यथा क्षेत्र के लोगों को अपनी जान गवानी पड़ेगी और जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
खैर देखना यह होगा पैसे की लालच में काम करे कंपनियों पर स्थानीय प्रशासन नकेल करता है या लीपापोती का कार्य करता है।