जिला में पुलिस द्वारा नशे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। सोमवार को उपमंडल हरोली में पुलिस टीमों ने पांच स्थानों पर छापेमारी की। इसी छापेमारी के दौरान पुलिस उस समय हैरान रह गई जब दुलैहड़ गांव में स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में देसी पिस्टल (कट्टा) बरामद किया। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देसी पिस्टल को कब्जे में लेकर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हरोली क्षेत्र में ही छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से चुरा पोस्त पकड़ने में भी सफलता हाथ लगी है। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ा गया है। इसी अभियान के तहत हरोली क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई थी।एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से देसी पिस्टल (कट्टा) बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास करेगी कि वो यह देसी पिस्टल किस लिए और कहां से लाया था। उन्होंने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए भविष्य में भी ऐसी छापेमारियां की जाएगी ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।