इक्डोल ने सभी यूजी/पीजी कोर्सिज में प्रवेश तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ाई

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) यानी की इक्डोल ने बीएड को छोड़कर सभी स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सिज में प्रवेश के लिए तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। यूजीसी के डिस्टैंस एजुकेशन ब्यूरो (डैब) के दिशा-निर्देशानुसार यह प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार स्नातक कक्षाओं में बीए/बीकॉम तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में एमए, एमए (एजुकेशन), एमबीए, एमकॉम और डिप्लोमा कोर्सिज में योगा, डीसीए, डीडीएस एवं टूरिस्ट गाइड आदि कोर्सिज में प्रवेश ले सकते हैं।

सीडीओई की निदेशक प्रो. संजू करोल ने बताया कि प्रवेश पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल अब 20 अक्तूबर तक खुला रहेगा। इसके उपरांत प्रवेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी इक्डोल की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है और विद्यार्थी दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एमए फिजिकल एजुकेशन प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट 23 सितम्बर को विश्वविद्यालय के ग्राऊंड में आयोजित होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की काऊंसलिंग 23 सितम्बर को होगी।