इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने गंवाई जा.न

Spread the love

 ऊना के बसाल में इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है।

 जानकारी के मुताबिक इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार सुबह ऊना स्टेशन पर पहुंची और यात्रियों को उतारने के बाद चुरूडू टकाराला स्टेशन जा रही थी। बसाल पहुंचने पर नरेंद्र ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके चलते नरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। रेलवे पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है।

रेलवे चौकी ऊना के इंचार्ज एएसआई अजय ऐरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।