आपदा के प्रति जागरूक होने से नुकसान को किया जा सकता है न्यून

Spread the love

शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा आज सोलन उपमण्डल के सुबाथु स्थित मुख्य बाज़ार अथवा बस अड्डा में तथा सोलन के ठोडो मैदान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के दौरान बचाव के गुर के बारे में जागरूक किया गया।
कलाकारों ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए, आम लोगों का आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के बारे जागरूकता जीवन और मृत्यु की स्थिति में सहायक सिद्ध होती है।
कलाकारों ने लोगों को बताया कि सोलन ज़िला आपदा की दृष्टि से संवेदनशील ज़िला है। अचानक आई आपदा से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का आपातकालीन स्थिति के तैयार व जागरूक रहना आवश्यक है।
इस अवसर पर स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।