आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका के पदो के लिए 11 अगस्त को साक्षात्कार

Spread the love


बिलासपुर 29 जुलाई:- बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम टाडू ने बताया कि ग्राम पंचायत सलनू में आंगनवाडी केन्द्र खंगड में 1 आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत देवली के आंगनवाडी केन्द्र देवली मे आंगनवाडी सहायिका, ग्राम पंचायत ओयल के आंगनवाडी केन्द्र ओयल-2 में आंगनवाडी सहायिका, ग्राम पंचायत छडोल के आगंनवाडी केन्द्र जामली-1 में आंगनवाडी सहायिका, ग्राम पंचायत सिकरोह के आगंनवाडी केन्द्र सिकरोहा में आंगनवाडी सहायिका और ग्राम पंचायत कोटला के आंगनवाडी केन्द्र डडोग में आंगनवाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता साधारण कागज पर सभी दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 7 अगस्त तक पहंुचाएं। इन पदो ंके लिए साक्षात्कार 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय सदर बिलासपुर में होना निर्धारित किया गया है।