अर्की बाज़ार में जागरूकता रैली निकाल मतदान करने की अपील

Spread the love

अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम द्वारा 1 जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा और डॉ. हेमराज सूर्य ने बताया कि निर्वाचन विभाग अर्की मतदाता जागरूकता के लिए सतत् प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। स्कूल की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर नारे और पोस्टर द्वारा अभिभावकों, दुकानदारों और अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप सहायक अधिकारी प्रो.योगेश कुमार ने जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य बिमला वर्मा, निर्वाचक साक्षरता क्लब के प्रभारी कांशी राम, भारतेन्दु भार्गव, एस.एम.सी. प्रधान रोशन लाल वर्मा, बी.एल.ओ. शकील कुरैशी ,मतदान केंद्र की बी.एल.ओ. राम प्यारी, डी. एन. शर्मा (संगीत अध्यापक), विजय चंदेल, शशि बाला, शिवानी ठाकुर, अनिल शर्मा, ललित कुमार तथा स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे।