हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अब स्कूली बच्चों के बस्ते में सिर्फ किताबें ही नहीं, बल्कि उनकी सेहत का ख्याल रखने वाली नीतियां भी शामिल होंगी। जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल परिसरों के आसपास अनहेल्दी फूड (ट्रांस फैट युक्त खाद्य पदार्थों) की बिक्री को पूरी तरह से बैन कर दिया है।
50 मीटर का ‘सेहत घेरा’
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिलास्तरीय सलाहकार समिति के साथ हुई बैठक में कड़े आदेश दिए हैं कि स्कूल के मुख्य द्वार से 50 मीटर के दायरे में बर्गर, पिज्जा, चिप्स और अन्य हानिकारक खाद्य सामग्री नहीं बेची जा सकेगी। प्रशासन का मानना है कि बचपन से ही खान-पान की गलत आदतों को रोककर भविष्य की पीढ़ी को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।