2022 यानी नए वित्त वर्ष की शुरूआत महंगाई के साथ हुई है। नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। क्योंकि महीने के पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में एक साथ 250 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 249.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2253 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 2003.50 रुपये थी।
बता दें कि बीते माह 22 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैसे सिलेंडर के दाम 949.5 रुपये है।