अपहरण करके ले गया था दुष्कर्म करने नाबालिक को,आरोपी गिरफ्तार…

Spread the love

                           

ऋषिकेश पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोप में लगभग 2500 किलोमीटर दूर कोरामंगलम, बेंगलुरु पहुंच जानकारी जुटाकर चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है साथ ही आरोपी के कब्जे से अपहता नाबालिक को भी बरामद किया है । एक अन्य घटना में विगत 7 दिनों से गुमशुदा युवती को लगभग 570 किलोमीटर दूर जम्मू से सकुशल बरामद कर जांच पड़ताल प्रारंभ की है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रवि कुमार सैनी ने बताया कि 20 अप्रैल को पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली पर एक लिखित तहरीर देकर कहा कि सुबह लगभग 3:00 या 4:00 बजे से हमारी लड़की गायब है उसका फोन भी बंद है काफी खोजबीन करने पर पता चला हमारे मोहल्ले का रहने वाला लड़का राहुल पंडित पुत्र कृष्णा पंडित निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल भी सुबह से ही गायब है उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा है जब उसके घर वालों से पता करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया हमें शक है कि वह हमारी भी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है जिससे हम लोगों को किसी अनहोनी होने की आशंका है। जिस पर पुलिस ने पर अपराध संख्या- 182/21 धारा-363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर गठित टीम के द्वारा नाबालिक के घर से आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज एव॔, सर्विलांस की सहायता से, पूछताछ के आधार पर, संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। नाबालिक की तलाश एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत टीम ऋषिकेश से कोरामंगलम बेंगलुरु पहुंची तो वहां अभियुक्त राहुल उपरोक्त के 1609 मौली जागरण कंपलेक्स चंडीगढ़ में होने की जानकारी मिली। जिसके पश्चात गठित टीम कोरामंगलम बेंगलुरु से चंडीगढ़ रवाना हुई। जिस पर पुलिस ने बीते रोज उक्त पते पर छापा मारा तो वहां एक लड़का वह एक लड़की मौजूद मिले। नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पंडित बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त एवं नाबालिग से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त राहुल पंडित के द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई जिसके पश्चात मेडिकल परीक्षण एवं अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

इसके अलावा एक अन्य घटना में 18 अप्रैल 2022 को अमीर अहमद निवासी लाल थप्पड़ थाना डोईवाला देहरादून ने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी उम्र लगभग 20 साल जो कि 72 सीढ़ी ऋषिकेश के निकट गंगा व्यू होटल में ट्रेनिंग कर रही थी। वह 18 अप्रैल 2022 को शाम लगभग 4:00 बजे होटल से बिना बताए कहीं चली गई है जो अब तक घर पर नहीं पहुंची है ।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और गुमशुदा की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का संकलन करते हुए, सर्विलांस की सहायता से, पूछताछ के आधार पर 25 अप्रैल को गुमशुदा उपरोक्त को ऋषिकेश से लगभग 570 किलोमीटर दूर जम्मू से सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर गुमशुदा युवती के द्वारा बताया गया कि मैं गंगा व्यू होटल में एवीएसएम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रही थी और इसी दौरान मैंने जॉब के लिए जम्मू में टैरिफ ऑन थ्री रेस्टोरेंट में अप्लाई किया था और मुझे वहां से जॉब के लिए कॉल आई मैं अपने घर वालों को बिना बताए होटल से अपना सामान लेकर 18 अप्रैल 2022 को जम्मू चली गई थी। जहां मैंने कमरा किराए पर लिया था। गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।