अनियंत्रित होकर कैंटर ब्यास नदी में गि#रा, चालक ला#पता

Spread the love

जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप बाशिंग के पास एक कैंटर अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गया। कैंटर में सवार चालक का पता नहीं लग पाया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त हा#दसा बीती रात को करीब साढ़े 12 बजे पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शी अप्पर नोहली जिला मंडी निवासी नवीन कुमार जोकि रेस्तरां चलाता है, उसने बताया कि कैंटर मनाली से कुल्लू की तरफ आ रहा था। जैसे ही कैंटर बाशिंग के समीप पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कैंटर सीधा ब्यास नदी में जा गिरा। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने रेस्तरां चलाने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया तथा लापता चालक की तलाश की जा रही है।