अटल टनल के साउथ पोर्टल पर सेरी नाला में बाढ़, BRO के प्रोजेक्ट की मशीनरी को नुकसान……

Spread the love

अटल टनल के साउथ पोर्टल में सेरी नाला में आई बाढ़ से बीआरओ को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां बीआरओ के योजक प्रोजेक्ट के साथ-साथ ठेकेदारों की मशीनरियां भी बाढ़ में बह गई है। जिससे लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। 

अचानक आई बाढ़ से अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के साथ लगते क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए बीआरओ के प्रोजेक्ट योजक से चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद बीआरओ के आलाधिकारीयों के साथ यहां निरीक्षण करने पहुंचे और यहां घटनास्थल का निरीक्षण किया।  

सेरी नाला में आई बाढ़ से अटल टनल के साथ लगते सेरी नाले में पांच मशीनें व तीन ट्रेक्टर बाढ़ की चपेट में आ गए और मशीनरियों को नुकसान हुआ है।