बिलासपुर – जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि मै. पपू प्रोडक्ट्स बिलासपुर द्वारा अकाउंटेंट का 1 पद एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 3 पदों को भरने के लिए 9 अगस्त को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन मै. पपू प्रोडक्ट्स के इंडस्ट्रियल एरिया प्लांट न 56, बिलासपुर हि.प्र में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें अभ्यर्थी का मासिक मानदेय 8000-10000 होगा। अकाउंटेंट के पद के लिए अनिवार्य योग्यता स्नातक बीए, बी-काॅम, बी.बी.ए., कम्प्यूटर्स कुशलता होगी। इसके अतिरिक्त कैंपस इंटरव्यू में महिला उमीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही इंटरव्यू दे सकते है जिसके लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक, स्नातकोतर में उर्तीण होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पद के लिए अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स होना भी अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए 18-30 आयुवर्ग के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 9 अगस्त, 2021 को मै. पपू प्रोडक्ट्स प्लांट न 56, इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर हि.प्र. में पहुँच कर भाग ले सकते है।