बूट कैंप 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया जाएगा आयोजित – तोरुल रवीश बिलासपुर 22 फरवरी 2022 – अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 20 फरवरी को करवाई गई परीक्षा में उपस्थित 66 विद्यार्थियों को बूट कैंप में हिस्सा लेने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने बूट कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बूट कैंप का आयोजन जोकि 28 फरवरी से 7 मार्च तक होना तय किया गया था वह किसी कारणवश अब 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया जाएगा।
बैठक में हिमाचल प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशन अधिकारी ओशिन शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार, ए.के गुप्ता, मैनेजर जिला अग्रणी बैंक सुशील पुंडीर, अजय उपाध्याय, सुरेश नड्डा, संदीप चंदेल उपस्थित रहे।